Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों पुलिस ने महिला के गायब होने का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में मूल रूप से नेपाल एवं हाल में गांव रामपुरा निवासी राजू ने कहा कि गांव खरा (मध्यप्रदेश) निवासी विष्णु ने मेरी पत्नि अंबिका (30) को कहीं छिपा दिया है। शिकायत में उसने कहा कि वह गांव रामपुरा स्थित एक हैचरी में काम करता है और आरोपी विष्णु भी इसी हैचरी में काम करता है। रात को मेरी पत्नि अंबिका कहीं चली गई। रात को जब वह पेशाब करने के लिए उठा तो मेरी पत्नि घर पर नहीं मिली। मुझे शक है कि उक्त आरोपी ने मेरी पत्नी को कहीं छिपा रखा है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी देखें:-
सड़कों की बदतर हालत को लेकर गांव खेड़ा खेमावती में गढ्ढों में रंग-बिरंगे कमल के फूल खिला कर विधायक सुभाष गंगोली ने किया विरोध प्रदर्शन… देखिए लाइव…
YouTube पर यह भी देखें:-
Advertisement