महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 21 से 27 मार्च तक होगी स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा: डीसी डॉ. मनोज कुमा

कहा – स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा से मिलेगा कुपोषण मिटाने का संदेश

कहा – स्पर्धा में भागीदारी के लिए पोर्टल पर पंजीकरण जरूर

 

एस• के• मित्तल
जींद,   जिला में कुपोषण को दूर करने व अभिभावकों को पोषक आहार के प्रति जागरूक करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 21 से 27 मार्च के बीच राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। डीसी ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान में भागीदारी के लिए वेबसाइट https ://poshantracker.in/  पर 21 मार्च तक पंजीकरण करवाया जा सकता है। उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने जानकारी ने बताया कि 21 से 27 मार्च तक होने वाली स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा में केवल पंजीकृत बालक-बालिका ही भाग ले सकते है। कार्यक्रम के तहत 0 से 6 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों की पोषण स्थिति में सुधार, कुपोषित बच्चों की तुलना में स्वस्थ बच्चों पर अधिक ध्यान, बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण से संबंधित मुद्दों के साथ बड़े पैमाने पर समुदाय का भावनात्मक जुड़ाव पैदा करना इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन पोषण, स्वास्थ्य और कल्याण के मुद्दों के लिए समुदाय को संगठित और संवेदनशील बनाने के साथ ही स्वस्थ बनाने के लिए माता – पिता और बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा करेंगे।
यह भी देखें:-

उड़ान ग्रुप द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में किन्नर समाज की महंत गंगा से खास बातचीत… देखिए लाइव…

उड़ान ग्रुप द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में किन्नर समाज की महंत गंगा से खास बातचीत… देखिए लाइव…

इस प्रकार करें रजिस्ट्रेशन
महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी सुमित्रा लाठर ने जानकारी देते हुए बताया कि बालक बालिका का पंजीकरण आंगनवाडी वर्कर, एजेंसी या माता-पिता तीन चरणों में किया जा सकता है। इस कार्यक्रम में 0से 6 वर्ष तक की आयु के बालक बालिका भाग ले सकते है। पंजीकृत होने पर बच्चें को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।
YouTube पर यह भी देखें:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!