मयंक गर्ग की नियुक्ति पर अग्रवाल समाज ने जताई खुशी

152
Advertisement

 

 

एस• के• मित्तल   

सफीदों, समाजसेवी मयंक गर्ग को अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन का प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर सफीदों के अग्रबंधुओं ने गहरी खुशी जाहिर की है। समाजसेवी प्रवीन मित्तल, शिवचरण कंसल, राकेश गोयल, तीर्थराज गर्ग, जयप्रकाश गोयल, प्रवीन मघान, अशोक गोयल, वरूण गोयल, अमन जैन व महाबीर मित्तल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मयंक गर्ग के इस पद पर सुशोभित होने से निश्चित तौर संगठन को मजबूती मिलेगी और अग्रवाल समाज के कार्य आगे बढ़ेंगे।

पानीपत के उद्योगपति TB पीड़ितों को देंगे भत्ता: 500 रुपए प्रति महीना आर्थिक सहायता मिलेगी, 4 दिन में मिले 60 नए मरीज

अपनी नियुक्ति पर नवनियुक्त प्रदेश महासचिव मयंक गर्ग राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता व संगठन के प्रदेशाध्यक्ष मनोज गोयल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन ने उनके ऊपर जो विश्वास व्यक्त किया है उसके ऊपर वे खरा उतरने का प्रयास करेंगे तथा समाज को संगठित करेें। महाराजा अग्रसैन के बताए गए सिद्धांतों पर चलते हुए समाजहित के कार्य करेंगे।

हरियाणा में 8 लाख एकड़ फसल जलमग्न: पानी निकालने में लगेंगे 7 दिन; कृषि मंत्री का ऐलान- रिपोर्ट के आधार पर मिलेगा मुआवजा

Advertisement