Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा पंजाब केसरी लाला लाजपत राय की जयंती पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक ललित मित्तल व मण्डलाध्यक्ष हरीश शर्मा ने की। अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि लाला लाजपत राय उन प्रमुख स्वतन्त्रता सेनानियों में से थे जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर भारत के बंधन काटे। उन पर पड़ी लाठियों ने ब्रिटिश साम्राज्य के ताबूत में कील का काम किया। वे चाहते तो आराम व सुखपूर्वक अपना जीवन यापन कर सकते थे। इसके विपरीत लाला जी ने कांटों का मार्ग अपनाया और स्वतंत्रता संग्राम में कूद पड़े।
यह भी देंखे:-
इस मौके पर विजय गर्ग, राजकुमार जोगी, मदन गोयल, कविता शर्मा, मंजू गौतम, सरोज सैनी, सरोज भाटिया, रवि थनई, रोहित गुम्बर, विशाल मदान, सुनील लड़वाल, शिशपाल रोझला, सतबीर लड़वाल, अरविंद शर्मा, डा. शेखर सरकार, अजित पाथरी, अजय माहला,अखिल गुप्ता, रमेश शर्मा, ईश्वर सैनी, रिंकू जांगड़ा, डा. सुभाष थरेजा, अजित वर्मा, गौरव भाटिया, सक्षम भाटिया व मदन जैन मौजूद थे।
Advertisement