भाजपा की चुनावी बैठक 22 को हिसार में: धनखड़ बोले- पार्टी मिशन 2024 को लेकर तैयारी पूरी; 15 अगस्त से पहले तिरंगा यात्रा

 

गुरुग्राम भाजपा कार्यालय पहुंचे ओपी धनखड़।

हरियाणा भाजपा ने 2024 के लोकसभा व विधानसभा चुनाव को लेकर कमर कस ली है। इसको लेकर 22 जुलाई को हिसार में पार्टी ने एक बड़ी बैठक रखी है। इसमें भाजपा के तमाम पदाधिकारी शामिल होंगे। इस बैठक में चर्चा की जाएगी कि 2024 को लेकर किस तरह से मजबूती के साथ धरातल पर उतरना है साथ ही आगामी रणनीति भी भाजपा तय करेगी।

योगेश्वर ने बजरंग, विनेश को ट्रायल से छूट की आलोचना की; फैसले को अनुचित बताया और भ्रम पैदा किया

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने आज गुरुग्राम के भाजपा कार्यालय गुरुकमल में पत्रकारों से बातचीत में ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 2024 की तैयारियों में भाजपा जुट चुकी है। 23 जुलाई को 6 विधानसभाओं में पन्ना प्रमुख कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अब तक 34 विधानसभाओं में पन्ना प्रमुख कार्यक्रम हो चुके हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि 31 अगस्त तक सभी विधानसभाओं में पन्ना प्रमुख कार्यक्रम संपन्न करने का लक्ष्य रखा गया है।

नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा तैयार

ओपी धनखड़ ने कहा कि भाजपा सभी 90 विधानसभाओं में तिरंगा यात्रा 15 अगस्त से पहले निकालेगी। उन्होंने मानेसर, गुरुग्राम और फरीदाबाद नगर निगम चुनाव को लेकर भी कहा कि भाजपा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। जैसे ही चुनाव की घोषणा होगी वैसे ही भाजपा का कार्यकर्ता धरातल पर मजबूती के साथ चुनाव लड़ने का काम करेगा।

 

खबरें और भी हैं…

.एंड्रॉइड 14 उपयोगकर्ताओं को ऐप्स साइडलोड करने पर एक चेतावनी मिलेगी: इसका क्या मतलब है – News18

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!