भव्य तरीके से सफीदों में मनाया गया 73वां गणतंत्र दिवस

264
Advertisement

आजादी की लड़ाई में हरियाणा का अहम योगदान, यहां के युवा सेना में भर्ती होना समझते हैं अपनी शान – डा. आनंद कुमार शर्मा

एस• के• मित्तल
सफीदों,    सफीदों के रामलीला मैदान में आयोजित उपमंडल स्तरीय 73वें गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्यातिथि एसडीएम आईएएस डा. आनंद कुमार शर्मा ने ध्वजारोहण किया और भव्य परेड की सलामी ली। कार्यक्रम में परेड, मार्च पास्ट, झांकियां व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथि एसडीएम डा. आनन्द कुमार शर्मा कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों, उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों व समाजसेवियों को स्मृति व प्रशंसा पत्र देकर पुरस्कृत किया। अपने संबोधन में एसडीएम डा. आनंद कुमार शर्मा ने कहा कि सन् 1950 में आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। इसी संविधान के कारण हम सभी को समान न्याय, स्वतंत्रता एवं समानता का अधिकार मिला। गणतंत्र दिवस के साथ हमारे देशभक्तों के त्याग और बलिदान की एक लंबी गौरवगाथा जुड़ी हुई है। देश को आजादी दिलाने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद और उधम सिंह जैसे अनेक स्वतंत्रता सेनानियों ने लंबा संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में हरियाणा प्रदेश का भी अहम योगदान रहा है। आज भी हरियाणा के नौजवान सेना में भर्ती होना अपनी शान समझते हैं। यही कारण है कि आज भारतीय सेना का हर दसवां जवान हरियाणा से है।
यह भी देखें:-
73वें गणतंत्र दिवस पर सफीदों के रामलीला ग्राउंड से देखिए लाइव… 
 https://safidonbreakingnews.com/73वें-गणतंत्र-दिवस-पर-सफीदो/
देश की सीमाओं की निगहेबानी करने वाले वीर सैनिकों के कारण हमारी यह आजादी सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में मौजूदा सरकार ‘सबका साथ-सबका विकास के मूलमंत्र पर प्रदेश के हर क्षेत्र का समान विकास करवाने के लिए प्रयासरत है। राज्य सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन एवं सुशासन के पथ पर चलते हुए कई अनूठी पहल की है। इनमें युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी, कर्मचारियों का ऑनलाइन तबादला, राशन, पेंशन, वजीफों, सब्सिडी में चल रहे फर्जीवाड़े को बंद करना आदि शामिल है। ग्रामीण क्षेत्रों को डिजिटल बनाने के लिए ‘ग्राम दर्शन पोर्टल  पर 6197 ग्राम पंचायतों का डिजिटल डाटा उपलब्ध है। ग्रामीणों को उनकी सम्पत्ति का मालिकाना हक देने के लिए गांवों को लाल डोरा मुक्त किया जा रहा है। इसमें 6309 गांवों को कवर किया जा चुका है। कोरोना महामारी से लडऩे के लिए किए जा रहे टीकाकरण में हरियाणा अव्वल स्थान पर है। इस मौके पर पूर्व विधायक जसबीर देशवाल, पूर्व विधायक कलीराम पटवारी, बीडीपीओ सोमबीर कादियान, बीईओ सफीदों दलबीर मलिक, बीईओ पिल्लूखेड़ा रामनिवास मौजूद थे।
Advertisement