भक्ति योग आश्रम में सांसद ने किया नवनिर्मित कमरें, बरामदें व प्राकृतिक चिकित्सालय का उद्घाटन

प्राकृतिक चिकित्सा जीवन को निरोगी बनाने में सहायक – सांसद रमेश कौशिक

एस• के• मित्तल
सफीदों,    उपमंडल के गांव सरनाखेड़ी स्थित भक्ति योग आश्रम में नवनिर्मित कमरें, बरामदें व महामृत्युंजय प्राकृतिक चिकित्सालय  का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में आयुर्वेदाचार्य डा. स्वामी शंकरानन्द सरस्वती व स्वामी सूर्यानंद सरस्वती का सानिध्य प्राप्त हुआ। इस मौके पर एसडीएम डा. आनंद कुमार शर्मा, बीडीपीओ कीर्ति सिरोहीवाल, पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य, पूर्व विधायक कलीराम पटवारी, सुरेश कौशिक, ईश्वर गौतम व दीपकराज शर्मा विशेष रूप से मौजूद थे। गौरतलब है कि सांसद रमेश कौशिक ने सांसद निधि से आश्रम में चल रहे निर्माण कार्य में 6 लाख रूपए की धनराशि प्रदान की थी। अपने संबोधन में सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति हमारे जीवन को सरल बनाने के लिए सहायक सिद्ध होती है।
यह भी देखें:-

सफीदों उपमंडल में 5 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास पर गांव सिंघाना से सांसद श्री रमेश कौशिक… सुनिए…

सफीदों उपमंडल में 5 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास पर गांव सिंघाना से सांसद श्री रमेश कौशिक… सुनिए

प्राकृतिक चिकित्सा सबसे प्राचीन पद्धतियों में से एक है। पहले हमारे पूर्वज प्राकृतिक चिकित्सा से ही अपना इलाज करवाते थे। यह पद्धती रोग की जड़ को खत्म करने का काम करती है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा ऐसी अनुठी प्रणाली है, जिससे जीवन के शारीरिक, मानसिक, नैतिक व आध्यात्मिक तथा रचनात्मक सिद्धांतों के साथ व्यक्ति के सद्भाव का निर्माण होता है। कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट करके सम्मानित किया गया।
YouTube पर यह भी देखें:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *