भक्ति योग आश्रम में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

196
Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों,     उपमंडल के गांव सरनाखेड़ी स्थित भक्ति योग आश्रम में 73वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि आयुर्वेदाचार्य डा. शंकरानंद सरस्वती महाराज ने शिरकत की। डा. शंकरानंद सरस्वती ने आश्रम में ध्वजारोहण किया। इस मौके पर उपस्थित बच्चों ने राष्ट्रीय गीत का गायन किया। अपने संबोधन में डा. शंकरानंद सरस्वती ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू होने के बाद भारतीय जीवन नियमबद्ध बना और देशवासियों को अनेक अधिकार प्राप्त हुए। उसी दिन से गणतंत्र दिवस मनाने का सिलसिला प्रारंभ हुआ।
यह भी देखें:-
73वें गणतंत्र दिवस पर सफीदों के रामलीला ग्राउंड से देखिए लाइव…
 https://safidonbreakingnews.com/73वें-गणतंत्र-दिवस-पर-सफीदो/
तब से लेकर आज तक हर भारतीय के दिल में इस दिन एक अद्भुत उत्साह देखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र को आजाद करवाने में स्वतंत्रता सेनानियों और देशभक्तों की कुर्बानियों को कभी भी नहीं भुलाया जा सकता है। उन्ही के अथक प्रयासों की बदौलत आज हम स्वतंत्र एवं स्वच्छंद वातावरण में श्वास ले रहे हैं। इस अवसर पर डा. शंकरानंद सरस्वती महाराज के अलावा साध्वी मोक्षिता, साध्वी अराधिका, सूर्यनारायण मंगला, सुरेंद्र राणा, सुमन शर्मा व उर्मिला गौतम मौजूद थे।
Advertisement