बिना लाइसेंस शराब बेचते हुए एक काबू
एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों पुलिस ने उपमंडल के गांव खेड़ा खेमावती गांव में बिना लाइसेंस शराब बेचते हुए एक व्यक्ति को काबू कर उसके पास से 9 बोतल शराब बरामद की है। गश्त के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव खेड़ा खेमावती का रोहताश तालाब के पास अपनी दुकान के सामने शराब ठेका देशी बेच रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर रेड करके आरोपी रोहताश को काबू किया। पुलिस ने उसके हाथ में लिए हुए कट्टे को खुलवाकर चेक किया तो उसमें से 9 बोतल शराब ठेका देशी बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी रोहताश से बरामद शराब बारे लाईसेंस व परमिट मांगा तो वह कोई लाईसैंस व परमिट पेश नहीं कर सका। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।