एस• के• मित्तल
सफीदों, नगर के जींद रोड़ पर गांव सिल्लाखेड़ी के पास वीरवार सुबह एक टैंपों को एक नई ट्रक की बाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें टैंपों में सवार 7 लोग घायल हो गए। जिनमें ड्राईवर भोगीलाल व सवार चिराग को मामूली चोटें आई हैं जबकि अन्य 5 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सफीदों के नागरिक अस्पताल में लाया गया। जहां से 5 लोगों को गंभीरावस्था में रैफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार सफीदों शहर का नरेंद्र कुमार फे्रशफू्रट का काम करता है। वीरवार को वह गांव बहादुरगढ़ में आयोजित एक शादी समारोह में फू्रट की स्टाल लगाने के लिए अपनी टीम के साथ टैंपू में सामान के साथ सवार होकर जा रहा था कि राधा स्वामी सत्संग ब्यास भवन के पास सफीदों की तरफ से जींद जा रहे एक नई की ट्रक बॉडी ने उनके टैंपों को पीछे से टक्कर दे मारी।
यह भी देखें:-
जींद रोड सफीदों पर टैंपु को पीछे से न्यु कैंटर की चेसिस ने मारी टक्कर… पांच घायल… 4 को किया रेफर… देखिए लाइव रिपोर्ट…
घटना को अंजाम देकर ट्रक चालक मौके से फरार हो गए। घटना होते ही काफी तादाद में लोग मौके पर जमा हो गए तथा किसी ने घटना की सूचना डायल 112 को दी। सूचख्ना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से घायलों को सफीदों के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। इस घटना में टैंपों चालक भोगीलाल, चिराग को मामूली तथा नरेंद्र कुमार, विशाल, तुलसी, विनोद व सतीश को गंभीर चोटें आई है। इन चारों को डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर रैफर कर दिया। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई थी।