बिजली पेंशनरर्ज ने बैठक में जताया रोष

11
बैठक में मौजूद बिजली पैंशनर्ज
Advertisement
सफीदों, (एस• के• मित्तल) : हरियाणा बिजली पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की सफीदों यूनिट की मासिक मीटिंग श्री हनुमान मंदिर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान राजेंद्र वशिष्ठ ने की। मीटिंग में पैंशनरो ने मांगों को लेकर रोष प्रकट किया। अपने संबोधन में राजेंद्र वशिष्ठ ने कहा कि चिरकाल से लंबित पड़ी पेंशनरों की मांगों पर प्रदेश सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया है। जिसको लेकर पेंशनरों में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के चारों दिशाओं में लगते राज्यों में पेंशनरों को फ्री बिजली यूनिट का लाभ प्रदान किया जा रहा है, किंतु हरियाणा सरकार का ध्यान पेंशनरों की और न होकर केवल अपने विधायकों, सांसदों एवं मंत्रियों के वेतन, पेंशन एवं भत्तों को बढ़ाने में है। पेंशनरों की 65, 70, 75 आयु वर्ग में पेंशन वृद्धि की मांग पर भी सरकार बेअसर है। फैमिली पेंशनरों को एलटीसी देने के बारे में भी सरकार मौन धारण किए हुए हैं। कैशलेस मेडिकल सुविधा भी पूर्ण रूप से लागू नहीं की गई है। इस मौके पर दिलीप सिंह नत व रामनिवास नारा विशेष रूप से मौजूद थे।
Advertisement