Advertisement
सफीदों (एस• के• मित्तल) : सफीदों बार एसोसिएशन के होने वाले चुनावों के लिए नामांकन के अंतिम दिन प्रधान के लिए 2, उपप्रधान के लिए 3, सचिव व सहसचिव के लिए आए 2-2 फार्म आए। चुनाव अधिकारी एडवोकेट देवेंद्र जागलान ने बताया कि नामांकन के अंतिम दिन उन्हे प्रधान पद के लिए 2, उपप्रधान पद के लिए 3, सचिव पद के लिए 2 व सहसचिव पद के लिए 2 फार्म आए हैं। जिनमें प्रधान पद के लिए एडवोकेट कुणाल अग्रवाल व एडवोकेट पुरूषोत्तम सिंह, उपप्रधान पद के लिए एडवोकेट रोहित तनेजा, संदीप कौशिक व सोहन सिंह, सचिव पद के लिए एडवोकेट एडवोकेट बलिंद्र बैरागी व एडवोकेट नरेंद्र कुमार तथा सहसचिव पद के लिए एडवोकेट बिंटू राणा व एडवोकेट अन्नू सैनी ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। उन्होंने बताया कि अब नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 11 फरवरी मंगलवार को सुबह 10 बजे से सांय 2 बजे तक प्रत्याशी अपने नामांकन वापिस ले सकेंगे। उसके उपरांत उसी दिन सांय 5 बजे उम्मीदवारों की फाईनल लिस्ट लगाई जाएगी। उसके बाद 21 फरवरी को सुबह 8 बजे से सांय साढ़े 4 बजे तक वोटिंग होगी। उसी दिन सांय साढ़े 4 बजे वोटों की गिनती करके परिणाम घोषित किए जाएंगे।
यह भी देखें :-
SMR स्कूल के बच्चों की कैपेबिलिटी देख हुए सभी हुए दंग । देखिए लाइव
https://www.youtube.com/live/y1qUpK49cDI?si=jpgxm-_6x7RZjq0a
Advertisement