बाबा बालकनाथ की तिजारा से जीत पर रैबारी समाज ने मनाया जश्न

112
Advertisement
एस• के• मित्तल   
सफीदों,    राजस्थान के चुनाव में रोहतक स्थित बाबा मस्तनाथ मठ के महंत बाबा बालकनाथ के अलवर लोकसभा क्षेत्र की तिजारा विधानसभा सीट से जीत हासिल करने पर उपमंडल के गांव बहादुरपुर में बाबा मस्तनाथ मंदिर में रैबारी समाज ने खुशी प्रकट की और जमकर जश्र मनाया। इस मौके पर जुटे समाज के लोगों ने ढोल की थाप पर जमकर नृत्य व आतिशबाजी की और लड्डू बांटे।
इस मौके पर जय श्रीराम के गगनभेदी नारे लगाए गए। अपने संबोधन में रैबारी समाज के लोगों ने कहा कि बाबा बालकनाथ की जीत पूरे हिन्दुस्तान, हिंदू समाज व रैबारी समाज की जीत है। अब वे तिजारा से विधायक बने है तथा कुछ ही दिनों में राजस्थान के सीएम भी बनेंगे। उनके सीएम बनने को लेकर उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी एक मंच से ईशारा किया था। उन्होंने भाजपा आलाकमान से मांग की कि बाबा बालकनाथ को राजस्थान का सीएम बनाया जाए।
Advertisement