बच्चों को दिलवाई जल संरक्षण की शपथ

7
जल संरक्षण की शपथ लेते हुए बच्चे
Advertisement
सफीदों (एस• के• मित्तल) : नगर के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय आविष्कार सप्ताह के अंतर्गत जल संरक्षण पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर बच्चों को जल संरक्षण की शपथ दिलवाई गई। इस अवसर पर जिला समन्वयक विष्णु कुमार बागड़ी ने बतौर मुख्यवक्ता शिरकत करके जल संरक्षण के महत्व पर विस्तार से चर्चा की और जल संकट से निपटने के उपायों पर प्रकाश डाला। बागड़ी ने जल संरक्षण की आवश्यकता, बढ़ते जल संकट, जल के दुरुपयोग और संभावित समाधानों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने वर्षा जल संचयन, टपक सिंचाई प्रणाली, जल पुनर्चक्रण, जलाशयों का संरक्षण और पौधारोपण जैसे उपायों पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि प्रत्येक व्यक्ति को इसमें सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्राचार्य डा. योगिंद्रपाल सिंह ने कहा कि जल ही जीवन का आधार है और इसका संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने विद्यार्थियों को जल बचाने की विभिन्न तकनीकों से अवगत कराया और उन्हें प्रेरित किया कि वे अपने घरों व समाज में जल संरक्षण को बढ़ावा दें। कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

यह भी देखें :-

पायनियर स्कूल के वार्षिक आयोजन में प्रेरणा डाबर ने दिए टिप्स । देखिए लाइव

https://www.youtube.com/live/BID2yOxwRhA?si=0UWsLQdq7Mql6Rda

Advertisement