फसल अवशेषों की आगजनी को लेकर एसडीएम ने किया 16 गांवों का दौरा

76
Advertisement
एस• के• मित्तल   
सफीदों,     सफीदों के एसडीएम मनीष कुमार फोगाट ने खेतों में फसल अवशेषों में आगजनी की रोकथाम के लिए सफीदों खंड के गांव सरनाखेड़ी, बड़ोद, बसीनी, खातला, भुसलाना, निमम्नाबाद, डिडवाडा, मलिकपुर, मुआना, सिंघाना, धर्मगढ़, रोड, अफताबगढ़, पाजू खुर्द, पाजू कला, रामपुरा व सफीदों के खेतों का दौरा करके किसानों को अवशेषों में आग ना लगाने के लिए प्रेरित किया।
अपने संबोधन में एसडीएम मनीष कुमार फोगाट ने कहा कि पराली जलाने से वातावरण में प्रदूषण का स्तर और बढ़ रहा है इसलिए पराली को न जलाकर इसका उपयोग व्यक्ति पशुचारे के रूप में करें। ऐसा करने से न केवल खुद की जान बचाई जा सकती है, बल्कि आने वाली पीढियों को भी स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण उपलब्ध करवाकर दिर्घायु का आशीर्वाद वर्तमान में ही दे सकते है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पराली जलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ तुरंत जुर्माना लगाना सुनिश्चित करें और और उनको बताए कि जुर्माने के साथ सजा का भी प्रावधान है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि माननीय सर्वोच्य न्यायालय द्वारा भी पराली जलाने पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के निर्देश दिये जा चुके है। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी किसान पराली जलाता है, तो उसके खिलाफ प्रशासनिक कार्यवाही की जाएगी।
गांवों के सरपंच, नम्बरदार, पटवारी भी पराली जलाने की घटना पर ध्यान रखे। अगर इस तरह की सूचना मिलती है तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में इसकी सूचना दें। अगर इस कार्य में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
Advertisement