प्रस्तावित पैरामेडिकल कॉलेज का सफीदों से जींद स्थानांनरित होने का मामला

180
Advertisement

 

भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी सहित अनेक नेताओं ने पहुंचकर दिया समर्थन

कालेज सफीदों में नहीं बना तो किसान यूनियनें आंदोलन में शामिल होंगी : गुरनाम सिंह चढूनी

 

एस• के• मित्तल   

सफीदों, भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 3 अप्रैल 2022 को पुरानी अनाज मंडी में आयोजित विकास रैली में पैरामेडिकल कॉलेज का निर्माण सफीदों में कराने की घोषणा की थी, लेकिन अब इस कॉलेज को नोरम पूरे न होने की बात कहकर जींद शिफ्ट करने की बात कहीं है। चढूनी ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कॉलेज का निर्माण सफीदों में ही करने की बात जल्द ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नहीं की तो सभी किसानों से जुड़ी यूनियन जहां पर बड़े स्तर पर धरना देने पर मजबूर होंगी।

Abu Dhabi Masters: Ashwini Ponnappa-Tanisha Crasto, Unnati Hooda clinch titles at Super 100 event

वह समाजसेवी राजू पंवार की अगुवाई में शहर के महाराजा अग्रसैन चौक पर दिए जा रहे धरने के 1 माह 1 दिन पूरा होने पर समर्थन करने रविवार को सफीदों पहुंचे थे। प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश की जनता सहित अन्य लोगों से पहले वादे करती है और बाद मेंं उन्हें अनसुना कर लोगों को परेशान करने का काम करती है।

कश्मीर रेल लिंक परियोजना में सुरंग बनाने की टेक्नीक बदली: 9 मीटर का पाइप डालकर मिट्टी और केमिकल भरते हैं, यह चट्टान जैसा ठोस

इस दौरान नरेंद्र लाडी, श्यामलाल गुर्जर, अजीतपाल सिंह चट्ठा, लखविंदर चहल, साहब सिंह चिमा, जगदीश भुक्कल, निटू धीमान, सतबीर सैनी, सुखदेव देशवाल आदि ने समर्थन देने पहुंचे।

Advertisement