कोरोना महामारी के बाद पुनः काम करेगा वरिष्ठ नागरिक फोरम – डीएसपी रोहताश ढुल
एस• के• मित्तल
जींद, पुलिस अधीक्षक कार्यालय जींद में मंगलवार को वरिष्ठ नागरिक फोरम जींद द्वारा सभा का आयोजन किया गया। इस सभा की अध्यक्षता उप-अधीक्षक श्री रोहताश ढुल एचपीएस ने की। सभी सदस्यों द्वारा जिला जींद में कार्य भार ग्रहण करने पर डीएसपी रोहताश ढुल का स्वागत किया गया व उनके प्रगति शील कार्यकाल की कामना की गई। इन्द्र सिंह भारद्वाज ने फॉरम द्वारा कोरोना महामारी के समय के दौरान की गई विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों के बारे अवगत करवाया। महामारी समय के पूर्व सी एल जी द्वारा निपटाई गई शिकायतों पर आंकड़ों सहित चर्चा की गई और इसे दोबारा क्रियान्वयन करने के लिए उपर्युक्त स्थान के उपलब्ध होने पर फिर से सुचारु रुप से कार्य करने की चर्चा की गई जो कि पिछले कुछ समय से कोरोना का प्रभाव अधिक होने के कारण शिकायतों का निपटान नही हो पा रहा था। रोहताश ढुल ने भी सी एल जी के वरिष्ठ सदस्यों के अनुभव का लाभ महिला शिकायत प्रकोष्ठ में उठाने की इच्छा जाहिर की जिस के लिए उपर्युक्त प्रारूप तैयार करने को कहा गया। इंद्र भारद्वाज ने बताया कि सीएलजी का एक अलग अस्तित्व है जिस की सरंचना हरियाणा पुलिस एक्ट के तहत की गई है व उसके दिशा निर्देशों की अनुपालना को भी सुनिश्चित करना है। उप-पुलिस अधीक्षक रोहताश ढुल ने सीएलजी के लिए ऑफिस के प्रबंधन के बारे में बताते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कमरा नं• 14 में सीएलजी ऑफिस को पुनर्स्थापित किया गया है ताकि शिकायतों को निपटाने में तेजी लाई जा सके।
यह भी देखें:-
पार्ट-1… उड़ान ग्रुप द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम क्यों है खास???… देखिए लाइव…
पार्ट-1… उड़ान ग्रुप द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम क्यों है खास???… देखिए लाइव…
उन्होंने कहा कि सीएलजी, पुलिस व आमजन के बीच बेहतरीन सामंजस्य स्थापित करने की एक कडी है जिनके आपसी सहयोग से अपराधों पर रोक लगाई जा सकती है। इन्द्र सिंह भारद्वाज, रमाकांत शर्मा, पी सी जैन, सत प्रकाश भारद्वाज, सुभाष पाहवा, कर्नल डी के भारद्वाज, जोगिंदर सिंह पाहवा, एस.पी. सिंगला, घनश्याम दास सिंगला, सुबेदार मेजर मनिराम, लिगल एडवाईजर एडवोकेट विरेन्द्र लाठर व ईश्वर दत कौशिक ने बैठक में भाग लिया। धन्यवाद के साथ सभा का समापन किया गया।
YouTube पर यह भी देखें:-