Advertisement
गाड़ी बरामद, आरोपीयों को लिया 2 दिन के रिमांड पर
एस• के• मित्तल
जींद, पिस्तौल के दम पर थाना जुलाना के अंतर्गत गांव लिकवाना कलां से गाड़ी छीनने के आरोप में जींद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपीयों की पहचान जतिन वासी लीजवाना कलां व सोमबीर वासी करसोला बताई गई है। पुलिस ने आरोपियों को 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है। गौरतलब है कि 24 फरवरी 2022 को गांव कथुरा, सोनीपत के रहने वाले राकेश ने थाना जुलाना में शिकायत दी कि 24 फरवरी को लगभग 4:30 बजे वह अपने स्विफ्ट डिजायर कार लेकर जुलाना से आ रहा था। जब वह लिजवाना कलां पहुंचा तो दो लड़के मोटरसाइकिल लिए हुए खड़े थे जिन्होंने उसकी गाड़ी रुकवा कर खिड़की खोलने के लिए कहा और उसे पिस्तौल दिखाकर दूसरी सीट पर जाने के लिए कहा। वह मौका पाकर वहां से भाग निकला और आरोपी उसकी उसकी गाड़ी छीन कर ले गए।
यह भी देखें:-
नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि ने किस पार्षद को कहा ब्लैकमेलर और कैसे करता है ब्लैकमेल… चुनाव प्रचार के दौरान राकेश जैन ने किया खुलासा… देखिए लाइव वीडियो…
जिस पर थाना जुलाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर तुरंत जांच शुरू की गई। जुलाना थाना प्रभारी निरीक्षक समरजीत सिंह ने जानकारी में बताया कि पीएसआई मुकेश ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों जतिन वासी लिजवाना कलां व सोमबीर वासी करसोला को काबू कर अदालत में पेश किया जहां उनका 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है जिस दौरान वारदात में प्रयोग की गई पिस्तौल व मोटरसाइकिल बरामद की जाएगी। तफ्तीश के दौरान पुलिस द्वारा आरोपियों द्वारा छीनी गई गाड़ी स्विफ्ट डिजायर गांव लीजवाना कला के पास से बरामद कर ली गई है।
YouTube पर यह भी देखें:-
Advertisement