पानीपत में महिला के साथ धोखाधड़ी: PF कस्टमर केयर कर्मचारी बनकर हॉप टू डेस्क एप करवाई डाउनलोड; फोन हैंग होते ही निकाले 1 लाख

28
App Install Banner
Advertisement

 

हरियाणा के पानीपत शहर के सेक्टर 11 की रहने वाली एक महिला साइबर ठगों का शिकार हो गई। महिला ने ऑनलाइन पीएफ अप्लाई किया था। इसके बाद पीएफ विभाग के कस्टमर केयर कर्मचारी बनकर साइबर ठग ने फोन किया। एक एप डाउनलोड करवाई और फोन हैंग कर खाते से 1 लाख रुपए निकाल लिए। जिसकी शिकायत महिला ने पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

 

तुरंत फोन स्विच ऑफ भी किया, लेकिन नहीं बचे रुपए चांदनीबाग

.गैंगस्टर लॉरेंस कॉन्फ्रेंस कॉल के जरिए नेटवर्क चला रहा था: जेल में रहकर पा​किस्तान-कनाडा के खालिस्तानी आतंकियों, ऑर्म्स डीलर और हवाला से जुड़ा था

.

Advertisement