पशु व्यापारियों द्वारा 5 वर्षीय बच्चे के साथ कुकर्म का एक आरोपी पुलिस ने किया काबू

255
Advertisement

आरोपी को कोर्ट में पेश कर लिया जाएगा रिमांड – थाना प्रभारी

एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों सदर थाना क्षेत्र के एक गांव के 5 वर्षीय बच्चे के साथ पशु व्यापारियों द्वारा कुकर्म करने का मामले में पुलिस ने एक आरोपी को काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान मुजमिल उर्फ सोनू (19) गांव कुताना जिला बागपत उत्तरप्रदेश के रूप मे हुई है। सदर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि आरोपी मुजम्मिल उर्फ सोनू गांव में पशु खरीद-फिरोख्त का कार्य करता है तथा गांव में ही पीडि़त बच्चे के घर के पास किराए पर जगह लेकर पशु रखता था। आरोपी व उसके साथियों का बच्चे के परिवार के साथ अच्छा आना-जाना था। बच्चे को अकेला पाकर आरोपी ने कुकर्म को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि बच्चे का डाक्टरी मुआयना करवाकर तत्काल मामला दर्ज किया गया। सीआईए व सदर थाना टीम ने संयुक्त प्रयास करके वारदात के कुछ घंटों के अंदर ही आरोपी को पकड़ा है। बहरहाल इस मामले में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। अगर इसमे अन्य कोई भी शामिल पाया जाता है तो उसे भी पकड़ा जाएगा। आरोपी को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा। गौरतलब है कि बच्चे की मां ने सफीदों पुलिस में उत्तरप्रदेश में आरोपी रहमत, बासिद, सोनु व अन्य 4 अन्य के खिलाफ शिकायत देकर कहा था कि मेरे 5 वर्षीय बच्चे के साथ अश्लील वीडियो दिखाकर कुकर्म किया गया तथा हमारे द्वारा विरोध करने पर हमारे साथ गाली-गलोच करके जान से मारने की धमकी दी गई। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौका से फरार हो गए। शिकायत में कहा गया कि करीब 10 बजे वह अपने घर का कार्य कर रही थी। मेरा लड़का घर पर ही था। आरोपी सोनु निवासी उतरप्रदेश हमारे पड़ोस में रहकर पशु इत्यादि रखता है। वह हमारे घर पर आया और मेरे लड़के को अपने साथ खेलने के बहाने ले गया।
यह भी देखें:-
नगर पालिका सफीदों का मेंनहोल आम पब्लिक व गौवंश के लिए बना मौत का द्वार.. देखिए लाइव रिपोर्ट…
कुछ देर बाद मेरे लड़के के रोने की आवाज सुनाई दी। आवाज को सुनकर जब मैने जाकर देखा तो मेरा लड़का रो रहा था और वहां पर आरोपी बाजिद मेरे लड़के को गोदी में लिए हुआ था। जब उससे पुछा गया तो उसने कहा कि उसका लड़का गिर गया था इसलिए रो रहा था। जब मैंने घर पर आकर लड़के से अपने स्तर पर देखा और पूछा तो उसके साथ गलत काम होना मुझे महसुस हुआ। जब मैं वापिस जाकर पुछने गई तो आरोपी बासिद मौके से फरार हो चुका था। घर पर आकर मेरे लड़के ने बताया कि आरोपी सोनु ने मेरे साथ गलत किया व मौके पर अन्य आरोपी भी हाजिर थे। आरोपी किसी को बताने की सूरत में जान से मारने की धमकी भी देकर गए हैं। शिकायत के आधार पर पुलिस बच्चे का डाक्टरी मुआयना करवाकर मामला दर्ज किया था।
YouTube पर यह भी देखें:-

Advertisement