परिवार पहचान पत्र के माध्यम से योजनाओं का मिलेगा लाभ : उपायुक्त डॉ मनोज कुमार

427
Advertisement

कहा – परिवार पहचान पत्र में बैंक खाता करवाएं अपडेट

एस• के• मित्तल
जींद,  उपायुक्त डॉ मनोज कुमार ने कहा कि जिलावासी अपनी फैमिली आईडी में बैंक खाता नंबर अपडेट करवा लें। सभी सरकारी योजनाओं को परिवार पहचान पत्र से जोड़ दिया गया है और सरकारी योजनाओं का लाभ सीधा लाभार्थी तक परिवार पहचान पत्र के माध्यम से ही मिलेगा। उन्होंने कहा की सभी नागरिक अपना सही मोबाइल नंबर ही परिवार पहचान पत्र में भरें ताकि उन्हें फैमिली आईडी में किसी प्रकार की त्रुटि ठीक करवाने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। नागरिक केवल सत्यापित जानकारी ही पीपीपी पोर्टल पर अपलोड करें।
यह भी देखें:-

भंडारे व परिवार मिलन समारोह का दादी सती रानी को पहला निमंत्रण देकर किया पौधारोपण… एक अप्रैल को होगा विशाल भंडारा… क्या होगी खासियत… सुनिए लाइव…

भंडारे व परिवार मिलन समारोह का दादी सती रानी को पहला निमंत्रण देकर किया पौधारोपण… एक अप्रैल को होगा विशाल भंडारा… क्या होगी खासियत… सुनिए लाइव…

उपायुक्त डॉ मनोज कुमार ने बताया के जिले में बुजुर्गों को अब पेंशन के लिए कोई परेशानी नहीं होगी। पेंशन को परिवार पहचान पत्र से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया जो भी व्यक्ति 60 वर्ष की आयु पूरी कर लेगा और वह पात्र होगा तो उसकी खुद ब खुद पेंशन शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र बनवाने के बाद पात्र व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने मेंं किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी।
YouTube पर यह भी देखें:-

Advertisement