परिवार पर हमला करने व होटल पर तोड़फोड करने का मामला दर्ज

122
Advertisement
एस• के• मित्तल   
सफीदों,    सफीदों पुलिस ने एक परिवार पर हमला व होटल में तोड़फोड़ के आरोपों में 5 नामजद के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में वार्ड 17 निवासी के कृष्णपाल ने कहा कि उसका नगर के रामपुरा रोड पर विशाल होटल व कृष्णा सीएसएसी सैंटर है। सीएससी सैंटर उसका लड़का चलाता है और होटल पर वह बैठा हुआ था कि इसी दौरान 4 अक्तुबर को उसके होटल पर जन्मदिन मनाने के लिए भव्य, हिमांशु, परिक्षित, पार्थ व वैभव आए थे
और उनका किसी बात को लेकर उनका में कहासुनी हो गई। उसने उनको अपने होटल से निकालना चाहा तो उन्होंने उस वक्त भी उसके साथ हाथापाई व मारपीट की थी और कुछ समय बाद फिर से वे इक्कठे होकर अपने हाथों में डंडे बिंडे व तलवार लेकर 10-12 लोगों के साथ आए और उसके घर में घुसकर उसके साथ उसके लड़के विशाल व उसकी पत्नी अनीता के साथ भी मारपीट की। जोकि उनको गंभीर रूप से घायल करके उनके होटल व सीएससी सैंटर में भी भारी तोड़फोड़ करके फरार हो गए।
घायलावस्था में उसे नागरिक अस्पताल सफीदों में दाखिल करवाया गया, जहां से डाक्टरों ने पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया गया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भादस की धारा 148, 149, 323, 427, 452 व 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement