नौकरियों व तबादले के बड़े व्यापार को किया भाजपा ने खत्म : कर्मवीर सैनी लोगों के उज्जवल भविष्य, सुख व समृद्धि के लिए किया गया नव वर्ष पर वीर भवन में हवन-यज्ञ

एस• के• मित्तल 
सफीदों, नगर के रामपुरा रोड स्थित वीर भवन में नववर्ष के मौके पर सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इससे पहले यहां हवन-यज्ञ किया गया। इसमें लोगों की सुख, समृद्धि व उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कर्मवीर सैनी ने सभी को नए वर्ष की शुभकामनाएं दी और आपसी भाईचारा व सद्भाव बनाए रखने की अपील की।
सैनी ने इस मौके पर कहा कि इस वर्ष लोकसभा और विधानसभा चुनाव में देश और प्रदेश में भारी बहुमत से भाजपा की तीसरी बार सरकार बनेगी, क्योंकि पिछले नौ साल मेंं शासन और प्रशासन ने पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी से काम किया है। ऐसी व्यवस्था की है, जिससे कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर हाल में लाभार्थी तक पहुंचे। सैनी ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में नौकरियां और तबादला बहुत बड़ा व्यापार बन चुका था। भ्रष्टाचार ने प्रदेश को घुन लगाकर खोखला कर दिया था। परंतु अब व्यवस्था परिवर्तन करके भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा दिया है। 95 प्रतिशत तबादले ऑनलाइन कर दिए हैं। जिससे सभी कर्मचारी संतुष्ट हैं। उनको पता है कि इसमें कोई गड़बड़ नहीं हो सकती और न ही तबादले के लिए कोई खर्चा देना पड़ता है। सैनी ने कहा कि पिछले नौ वर्षों में बिना सिफारिश के युवाओं को नौकरी देकर गरीबों के घरों में आशा की एक नई किरण जगाई है।
बहुत से युवाओं को विश्वास ही नहीं था कि उनको कभी नौकरी मिल सकती है, क्योंकि हमेशा ही नौकरी के मामलों में भ्रष्टाचार, क्षेत्रवाद, भाई भतीजावाद व जातिवाद का बोलबाला रहा था। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने बिना पर्ची और खर्ची के एक लाख 10 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी देकर इस तिलिस्म को तोड़ा है। इतना ही नहीं लगभग 56 हजार भर्तियां पाइपलाइन में हैं। नौकरी मेरिट और योग्यता के आधार पर युवाओं को स्वयं मिल रही है। एचसीएस से लेकर ग्रुप डी तक की नौकरी का समाचार उस समय मिला, जब उम्मीदवार खेतों में काम कर रहा था, या दुकान या फैक्टरी में। उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा था कि बिना सिफारिश व पैसे के उन्हें नौकरी मिल गई।
सैनी ने कहा कि विभिन्न विभागों में आउटसोर्स के तहत अनुबंध आधार पर लगे कच्चे कर्मचारियों को ठेकेदारों के शोषण से बचाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम बनाया। लगभग 90 हजार कर्मचारी निगम के तहत समायोजित किए गए हैं। मुख्यमंत्री अन्त्योदय योजना के तहत 50 हजार लोगों ने अपना स्वरोजगार अपनाया है। इस मौके पर सेलर एसोसिएशन के प्रधान सुभाष जैन, नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन सेवाराम सैनी, जगदीश कश्यप, रविंद्र, प्रमोद कुमार, सुरेश कुमार, विरेंद्र, राजेंद्र कश्यप, जगत सिंह,रणबीर कश्यप, रोशन गुर्जर, ओमप्रकाश, देवीराम, पिरथी कश्यप, रामफल, रामनिवास वाल्मीकि, सरदार जसपाल सिंह, मा. रणधीर सिंह, राजेश शर्मा, रघबीर हाट, राजेंद्र राणा, हवा सिंह, रणजीत सैनी, सैनी सभा के प्रधान रामकुमार सैनी, रामरती, वर्षा, सूरजभान सैनी, मा. करतार सिंह, संजीव धीमान, सुनील, महाबीर, विक्रम, विकास वाल्मीकि चौहान भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!