एस• के• मित्तल
सफीदों, नूंह हिंसा मामले में हिंदू-मुस्लिम भाईचारें में पैदा हुई दिक्कत के बीच मुस्लिम राष्ट्रीय मंच हरियाणा के प्रदेश संयोजक तथा हरियाणा हज कमेटी के पूर्व सदस्य एवं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रदेश महासचिव रहे अकबर खान राणा ने एक वीडियो जारी करके भाईचारे का संदेश देने की पूरजोर कोशिश की है। उनके द्वारा जारी वीडियों संदेश की चहुंओर भूरी-भूरी प्रशंसा हो रही है।
सफीदों, नूंह हिंसा मामले में हिंदू-मुस्लिम भाईचारें में पैदा हुई दिक्कत के बीच मुस्लिम राष्ट्रीय मंच हरियाणा के प्रदेश संयोजक तथा हरियाणा हज कमेटी के पूर्व सदस्य एवं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रदेश महासचिव रहे अकबर खान राणा ने एक वीडियो जारी करके भाईचारे का संदेश देने की पूरजोर कोशिश की है। उनके द्वारा जारी वीडियों संदेश की चहुंओर भूरी-भूरी प्रशंसा हो रही है।
अकबर खान राणा ने कहा कि जो अपने पूर्वजों का आदर करता है वही श्रेष्ठ होता है। यह हमें तय करना है कि हमें दुष्ट बनना है या श्रेष्ठ बनना है। उन्होंने कहा कि अकबर मेरा मुस्लिम नाम है और जाति से मैं राजपूत हुं इसलिए राणा हूं। मैं श्री लक्ष्मण जी के खानदान से हुं और हमारे पूर्वज सनातनी थे। मुझे गर्व है कि मैं एक सनातनी मुस्लिम हूं। जब कोई हमारी सनातनी परंपरा का निर्वहन कर रहा होता है तो उस पर हमें पत्थर नहीं बल्कि फूल बरसाने चाहिएं लेकिन नूंह में जो हुआ वह मानवता के विरूद्ध हुआ है। सनातनी परंपरा का निर्वहन कर रहे हमारे हिंदू भाईयों पर फूलों की जगह पत्थर बरसाए गए। इस घटना से कहीं ना कहीं इंसानियत का सीना लहुलुहान हुआ है।
इस घटना से वे बड़े शर्मशार व दुखी हैं। उन्होंने कहा कि अकबर खान राणा ना आरएसएस का है और ना किसी अन्य संगठन का कट्टर पैरोकार है, बल्कि पक्का-सच्चा भारतीय है। उन्होंने कहा कि जहां पर मेरी जमीन-जायदाद है वह मुस्लिम बाहुल इलाका है और जहां पर मैं निवास करता हुं वह हिंदू बाहुल इलाका है। हिंदू भाईचारा मेरी ईद, जन्मदिवस व सालगिरह में शामिल होता है। आप लोग भी ऐसा नमूना व आदर्श पेश कर सकते हैं। मुस्लिम कहते हैं कि हम अल्पसंख्यक हैं लेकिन सत्य यह है कि 20 प्रतिशत आबादी अल्पसंख्यक नहीं हुआ करती।
हमें अपने आप को अल्पसंख्यक कहना भी नहीं चाहिए क्योंकि हम सब सनातनी है और इसे सनातनी मुस्लिम भी कहा जा सकता है। हमारी भारतीय संस्कृति बड़ी अमीर और विशाल है। हमें अपनी श्रेष्ठ भारतीय संस्कृति पर गर्व होना चाहिए। उन्होंने लोगों से विनती की कि वे इस आग को फैलने से रोकें। यह आग तब रूकेगी जब हम बड़ा दिल करके एक-दूसरे की इज्जत करेंगे। हम और हिंदू भाई अलग नहीं हैं। हमारा डीएनए एक है। ताली कभी भी एक हाथ से नहीं बजती। हमें दोनों हाथों से प्यार की ताली बजानी होगी।