Advertisement
ड्राईवर के खिलाफ करवाया मामला दर्ज
एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों के निवर्तमान नगर पार्षद गौरव रोहिल्ला का उसके ही गाड़ी ड्राईवर द्वारा एटीएम कार्ड चुराकर एटीएम बूथ से 50 हजार रूपए की नकदी निकालने का मामला सामने आया है। इस संबंध में गौरव रोहिल्ला ने ड्राईवर सतीश कुमार के खिलाफ सफीदों पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गौरव रोहिल्ला ने कहा कि उसका एचडीएससी बैंक सफीदों शाखा में खाता है और इस खाते का एक एटीएम भी जारी करवा रखा है। उसकी गाड़ी में रजिस्ट्रेशन सहित अन्य कागजात हमेशा रखे रहते है। उन्ही कागजातों में मेरा एटीएम कार्ड भी रखा रहता है। मेरी गाड़ी पुरानी अनाज मंडी स्थित डाकखाने के पास खडी थी। 25 फरवरी को मेरे मोबाईल नंबर पर दो बार 20-20 हजार रूपए तथा एक बार 10 हजार रूपए निकलने के मैसेज आए।
यह भी देखें:-
खारकीव में फंसे छात्र के मां बाप का रो-रो कर बुरा हाल… भाई परेशान… जानने के लिए देखिए लाइव विडियो…
खारकीव में फंसे छात्र के मां बाप का रो-रो कर बुरा हाल… भाई परेशान… जानने के लिए देखिए लाइव विडियो…
मैने इस बाबत अपने घर पर तसल्ली की तो वहां से पता लगा कि उन्होंने कोई पैसा नहीं निकलवाया है। मैने बैंक में जानकारी हासिल की तो उन्होंने बताया कि यह पैसा साथ लगते कस्बे असंध के एचडीएफसी ब्रांच के एटीएम से निकाली गई है। वहां बैंक के सीसीटीवी कैमरों में सारा मामला कैद हो गया है। पिछले दो साल से उसके पास ड्राईवर की नौकरी कर रहे बाद सतीश कुमार ने इस घटनाक्रम अंजाम दिया है। इस सीसीटीवी फूटेज में वह साफ-साफ दिखाई दे रहा है तथा उसने अपने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ है। शिकायत के आधार पर पुलिस भारतीय दंड संहिता की धारा 408 व 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
YouTube पर यह भी देखें:-
Advertisement