हरियाणा के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राव नरेंद्र सिंह ने शनिवार को नारनौल मंडी में व्यापारियों को साथ लेकर महंगाई चौपाल लगाई। इस दौरान देश मे लगातार बढ़ रही महंगाई , बेरोजगारी व सरकार की विफल आर्थिक नीतियों के बारे में लोगों को बताया गया।
पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार की गलत आर्थिक नीतियों का खामियाजा आज पूरा देश भुगत रहा है , पेट्रोल , डीजल , सीएनजी गैस , रसोई गैस से लेकर अनाज , दालें , कुकिंग आयल जैसी जरूरी चीज़ों की कीमतें भी आसमान छू रही हैं । मोदी सरकार द्वारा आटा, चावल, दही, पनीर, शहद जैसी रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी लगाकर आम जन के ऊपर अतिरिक्त बोझ डालने का काम किया है ।
महंगाई चौपाल में बैठे लोग
कांग्रेस राज की तुलना में दो गुनी हुई महंगाई
राव नरेन्द्र सिंह ने कहा कि यदि कांग्रेस शासन काल से तुलना की जाए तो आज हर चीज़ की कीमत या तो दोगुनी हो गयी है या बेहिसाब बढ़ोतरी हुई है , वर्ष 2014 में जहां पेट्रोल 71 रु लीटर था वही आज उसमें 40 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 100 रुपए प्रति लीटर हो गया उसी प्रकार जहां एलपीजी सिलेंडर में 156 प्रतिशत , डीजल 75 प्रतिशत व सरसों के तेल की कीमतों में 122 प्रतिशत का इजाफा करके आमजन की कमर तोड़ने का काम किया है।
जनता पर टैक्स की भरी मार
राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि एक तरफ जनता से भरपूर टैक्स वसूला जा रहा है और दूसरी तरफ लोगों को मिलने वाली सुविधाओं को खत्म किया जा रहा है। गैस पर मिलने वाली सब्सिडी 2 साल पहले ही खत्म कर दी गयी थी व हाल ही में सरकार ने सीनियर सिटीजन व बच्चों को ट्रेन टिकट में मिलने वाली छूट भी खत्म कर दी गयी है। मोदी सरकार में एक तरफ जहां लोग महंगाई की आमजन त्रस्त है, वहीं दूसरी तरफ युवा बेरोजगारी का दंश झेलने को मजबूर हैं।