नव वर्ष पर महात्मा गांधी संस्थान में हवन यज्ञ का हुआ आयोजन

26
Advertisement

कैप्टन योगेश बैरागी, राजकुमार गोयल व डा. राजेश भोला रहे मुख्य अतिथि

जीन्द : नव वर्ष के उपलक्ष्य में एक जनवरी को शहर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में महात्मा गांधी शिक्षा एवं समाज विकास संगठन जीन्द द्वारा महात्मा गांधी संस्थान अर्बन एस्टेट जीन्द में हवन यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख भाजपा नेता कैप्टन योगेश बैरागी, अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष डा. राजकुमार गोयल, डा. राजेश भोला ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक राजकुमार भोला द्वारा की गई। इस अवसर पर मुकेश शर्मा, रघबीर भारद्वाज, वीरेन्द्र जागलान, नरेन्द्र खटकड़, मनमोहन, सुरेश चौहान, मनजीत भोंसला, रामधन जैन, सावर गर्ग, पवन बंसल, सुरेन्द्र खोखरी, सज्जन सैनी, दर्शन सिंह ढाण्डा, कुलबीर, कौशल्या अग्रवाल, दीपिका भोला, शाश्वत, अदिति भोला इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथियों कैप्टन योगेश बैरागी, राजकुमार गोयल व डा. राजेश भोला ने कहा कि नववर्ष पर हवन यज्ञ का आयोजन भारतीय परम्परा और संस्कृति में विशेष महत्व रखता है। यह न केवल शुभता और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है बल्कि वर्ष भर के लिए सुख शान्ति और समृद्धि की कामना का प्रतीक भी है। वर्तमान युग में हम अपनी पुरानी संस्कृति और सांस्कृतिक विरासत को भूलते जा रहे है और पश्चिमी संस्कृति में अंधानुकरण में लगे हुए है। आज नववर्ष के आगाज पर हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि हम अपनी संस्कृति को नही भूलेंगे और समस्त अंधविश्वास तथा बुराइयों को त्याग कर समाज व देशहित के लिए हमेशा अग्रसर रहेंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक राजकुमार भोला ने कहा कि नववर्ष सभी के लिए मंगलकारी हो, कल्याणकारी हो, नए वर्ष की शुरुआत सकारात्मक ऊर्जा, सुख शांति और समृद्धि के साथ हो इस उद्देश्य को लेकर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। उन्होने कहा कि हवन यज्ञ करने से जहा वातावरण शुद्ध होता है वही मनुष्य के विचार भी सकारात्मक होते है।

यह भी देखें :-

JD School के इनॉग्रेशन एवं कल्चर एक्टीविस्टी में बच्चों ने दिखाया दम। देखिए लाइव

Advertisement