Advertisement
6 माह बीत जाने के बाद भी नहीं हुई आरोपियों की गिरफ्तारी
शिकायतकर्ता पक्ष ने डीएसपी से मिलकर लगाई आरोपियों की गिरफ्तारी की गुहार
एस• के• मित्तल
सफीदों, उपमंडल के गांव रोहड़ में धोखाधड़ी से जमीन बेचने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेेकर शिकायतकर्ता पक्ष के लोग डीएसपी से मिले। जिन्होंने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी व जांच अधिकारी बदलने की भी मांग की। शिकायतकर्ता गुरनाम कौर ने कहा कि इस मामले के आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं हुए है, जबकि मामले को दर्ज हुए करीब 6 माह बीत चुके है। उन्होंने कहा कि अगर सफीदों पुलिस ने आरोपियों गिरफ्तार नहीं किया तो वह फिर से गृहमंत्री अनिल विज से मिलेंगे। शिकायतकर्ता गुरनाम कौर ने कहा कि सन् 2011 में गांव के ही गुरनाम सिंह नामक व्यक्ति ने धोखाधड़ी से उनकी 4 कनाल 10 मरने जमीन बेच दी थी और 22 दिनों के अंदर-अंदर उसने उनकी जमीन किसी दूसरे व्यक्ति को बेच दी। जिसका उन्हें वर्ष 2016 में पता चला।
यह भी देखें:-
पानीपत रोड पर मिल्क कैंटर को रिट्ज गाड़ी ने पीछे से मारी टक्कर मारी टक्कर देखे… लाइव रिपोर्ट…
पानीपत रोड पर मिल्क कैंटर को रिट्ज गाड़ी ने पीछे से मारी टक्कर मारी टक्कर देखे… लाइव रिपोर्ट…
वह परिवार के साथ पांच साल तक थानों के चक्कर काटती रही लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज नहीं की। उसके बाद वे वर्ष 2021 में गृहमंत्री अनिल विज से मिले। तब जाकर मामले में 11 सितंबर 2021 में सदर थाना में केस दर्ज हुआ था लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है। इस मामले में डीएसपी साधुराम ने कहा कि जल्द ही जांच बदलवा दी जाएगी तथा आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
YouTube पर यह भी देखें:-
Advertisement