Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, नगर की एसबीआई ब्रांच में एक खाता धारक के खाते से एईपीएस के माध्यम से धोखाधड़ी करके 10 हजार रूपए निकालने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
सफीदों पुलिस को दी शिकायत में नगर के हाट रोड़ निवासी एवं मार्किट कमेटी सुपरवाइजर मन्जेश कुमार ने कहा कि उसका रेलवे रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा में सैलरी खाता है। 30 मई की रात्रि बैंक की तरफ से उसके पास मैसेज आया कि उसके खाते से एईपीएस के माध्यम से 10 हजार रूपए निकाले गए हैं।
लेकिन उसके बैंक से कोई भी पैसा नहीं निकलवाया था। मन्जेश कुमार ने कहा कि फ्रॉड करने वाला बार-बार से मेरे खाते से पैसे निकालने के लिए कोशिश कर रहा है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भादस की धारा 379 व 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement