सफीदों (एस• के• मित्तल) : नगर की पुरानी अनाज मंडी स्थित श्री सतनारायण मंदिर में हारे के सहारे बाबा श्याम खाटू प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा रविवार को धूमधाम से संपन्न हुई। कार्यक्रम का संयोजन मंदिर समिति के प्रधान राकेश गोयल भोला ने की। रविवार सुबह ही वैदिक मंत्रोचारण के बीच पूजा-अर्चना शुरू हो गई थी। उसके उपरांत विशाल हवन किया गया। हवन में श्रद्धालुओं ने आहुति डालकर समाज की सुख शांति की कामना की गई। हवन के पश्चात बाबा श्याम खाटू प्रतीमा की मंदिर में स्थापना की गई। बाबा श्याम प्रतिमा का श्रृंगार विशेष रूप से दृशनीय था। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने हारे के सहारे बाबा श्याम की जय के गगनभेदी नारों से मंदिर को गुंजायमान कर दिया। वहीं श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम प्रीमा के सम्मुख माथ टेकर मन्नतें मांगी। इस मौके पर श्रद्धालुओं को छप्पन भोग का प्रसाद वितरित किया गया। प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत कीर्तन का आयोजन किया गया। कीर्तन में भजन प्रवाहकों ने बाबा श्याम की महिमा का गुणगान किया। कीर्तन में श्रद्धालु जमकर झूमे। वहीं मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। भंडारे में सैंकड़ों लोगों ने अमृतमय भंडारे को ग्रहण किया। अपने संबोधन में मंदिर समिति के प्रधान राकेश गोयल ने बताया कि मंदिर में बाबा श्याम की प्रतीमा भव्य तरीके से स्थापना की गई है। इस कार्यक्रम में लोगों की अगाध श्रद्धा देखने को मिली। इस प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चुलकाना धाम से ज्योति लाई गई थी। यह बाबा श्याम का मंदिर आध्यात्मिकता व श्रद्धा का एक बड़ा केंद्र बनेगा।
https://youtu.be/OF9urj9t8kI?si=i8JD_qwF4qS_SbF7
https://www.facebook.com/share/v/15nc7jH7ay/