Advertisement
तुम हमें खून दो हम तुम्हे आजादी देंगे के नारे से आजादी की एक नई क्रांति का हुआ आगाज – श्रवण कुमार गर्ग
एस• के• मित्तल
सफीदों, देश की आजादी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की कुर्बानी को कभी भुलाया नहीं जा सकता। केवल नेता जी ने ही तुम हमें खून दो हम तुम्हे आजादी देंगे का नारा दिया था और आजादी की एक नई क्रांति का आगाज हुआ था। यह बात हरियाणा गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने कही। वे रविवार को सफीदों स्थित अपने कैंप आफिस में आयोजित नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर नेता जी की प्रतीमा पर पुष्पांजली अर्पित करके उनको नमन किया गया। इस मौके भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट विजयपाल सिंह विशेष रूप से मौजूद थे। अपने संबोधन में श्रवण कुमार गर्ग ने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने देश की आजादी के लिए अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ जो किया वह इतना आसान नहीं था। उच्च स्तरीय परीक्षा पास करने के बाद अंग्रेजों की नौकरी करने के बजाय उन्होंने देश के लिए आजादी की लड़ाई लडऩे का संकल्प लिया। नेताजी ने आजाद हिंद फौज का गठन किया और आजादी की लड़ाई को आगे बढ़ाया। त्याग, तपस्या और बलिदान का अनुकरणीय उदाहरण नेता जी का जीवन रहा है, उनके जैसा दूसरा कोई उदाहरण नहीं है।
यह भी देखें:-
बीजेपी प्रैस प्रवक्ता एडवोकेट विजयपाल को सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर सुनिए…
उन्होंने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पूरे प्रदेश में पराक्रम दिवस के रूप में मनाकर उनके योगदान को याद किया गया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इंडिया गेट पर नेता सुभाष चंद्र बोस की प्रतीमा स्थापित करने का निर्णय लेना एक अत्यंत सराहनीय कार्य हैं। इस मौके पर चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग के अलावा प्रदेश भाजपा प्रवक्ता एडवोकेट विजयपाल सिंह, मंडलाध्यक्ष हरीश शर्मा, विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष अरविंद शर्मा, श्री गौशाला एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवचरण कंसल, नंदी गौसेवा धाम के संचालक दीपक चौहान, रामरती वर्मा, कैलाश मंगला, कविता शर्मा, अखिल गुप्ता, कुलबीर खर्ब, मदन लाल गोयल, शिवचरण गर्ग, दीपक चौहान, सक्षम भाटिया, रवि थनई, प्रमोद गौत्तम, जयप्रकाश गर्ग, सतबीर लड़वाल, विजेंद्र मालिक व ललित मित्तल समेत भाजपा युवा व महिला मोर्चा के पदाधिकारीगण व अनेक गण्यमान्य लोग मौजूद थे।
Advertisement