Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, उपमंडल के गांव बहादुपुर के एक किसान ने धर्मकांटे के तोल में फर्क की शिकायत एसडीएम को की है। एसडीएम को दी शिकायत में गांव बहादुरपुर निवासी किसान प्रगट सिंह ने कहा कि क्षेत्र के गांव कारखाना में 25 फरवरी को उत्तरप्रदेश के व्यापारी आरीफ खान को अपनी पराली (चारा) का विक्रय किया था। जिसको आरीफ खान ने अपने ट्रैक्टर-ट्राली में लोढ करवाकर सफीदों के हाट रोड़ स्थित धर्मकांटे पर तोल करवाया उसे धर्मकांटे की 12600 किलोग्राम वेट की रसीद दी। मुझे इस तोल पर शक हुआ तो मैंने इसको दोबारा असंध रोड़ पर स्थित दूसरे धर्मकांटे पर इस ट्रैक्टर-ट्रॉली को तुलवाया तो उसका वेट 14400 किलोग्राम हुआ।
यह भी देखें:-
युद्ध का शिकार युक्रेन में फंसी सफीदों की बेटी हर्षिता गुलाटी से लाइव … सुनिए वहां के ताजा हालात…
युद्ध का शिकार युक्रेन में फंसी सफीदों की बेटी हर्षिता गुलाटी से लाइव … सुनिए वहां के ताजा हालात…
दोनों धर्मकांटों के तोल में कुल 1800 किलोग्राम का अंतर आया। किसान ने कहा कि तूड़ा व्यापारी आरीफ खान व धर्मकांटा के कर्मचारियों ने आपस में मिलीभगत करके उसके साथ धोखाधड़ी की है। इससे पहले भी यहीं व्यापारी कई बार चारा इसी धर्मकांटे पर तुलवाकर ले जाता रहा है। मामले की शिकायत सफीदों पुलिस में भी दे दी गई है।
YouTube पर यह भी देखें:-
Advertisement