Safidon : दो अलग-अलग स्थानों से अवैध शराब व लाहण बरामद

268
Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों,     सीआईए स्टाफ व सदर थाना पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से 48 बोतल देशी शराब, 6 लीटर शराब व 110 लीटर लाहण बरामद किया है। गश्त के दौरान सीआईए स्टाफ की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव धडौली का नरेंद्र सफीदों की सब्जी मंडी में शराब रखकर नाजायज तौर पर बेच रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर रेड की तो नरेंद्र मौके पर शराब बेचता पाया गया। पुलिस ने उसके पास रखी 4 पेट्टी शराब को चेक किया तो 3 पेट्टी ठेका शराब देसी मार्का जगाधरी न. वन व एक पेट्टी मस्त संतरा मिली। पुलिस ने उसके पास से कुल 48 बोतल ठेका शराब देसी बरामद की। पुलिस ने नरेंद्र से लाइसेंस व परमिट मांगा तो वह लाइसेंस पेश नहीं कर सका। सीआईए स्टाफ के एएसआई रणबीर सिंह ने सिटी थाना में आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम केतहत मामला दर्ज करवाया है। वहीं दूसरे मामले में सफीदों सदर थाना पुलिस ने गांव रामपुरा में एक व्यक्ति से 6 लीटर अवैध शराब व 110 लीटर लाहण बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गश्त के दौरान सदर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव रामपुरा का हरजिंद्र गांव में अपने घर पर अवैध कच्ची शराब बेच रहा है।
यह भी देखें:-
सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर रेड की तो एक व्यक्ति मकान के अंदर प्लास्टिक के ड्रम में डण्डे से कुछ मिला रहा था। पुलिस को देखते वह व्यक्ति भागने की कोशीश करने लगा। पुलिस ने उसे किसी तरह से काबू किया। पकड़े गए व्यक्ति ने अपनी पहचान हरजिंद्र निवासी गांव रामपुरा बताई। पुलिस ने जब ड्रम को चेक किया तो ड्रम के अंदर लाहण बरामद हुआ तथा वही पर रखी एक प्लास्टिक कैनी को खोलकर चैक किया तो उसमें अवैध कच्ची शराब भरी हुई मिली। नापतोल करने पर कैनी से 6 लीटर अवैध शराब व ड्रम से 110 लीटर लाहण बरामद हुआ। सदर थाना पुलिस ने एएसआई मलकीत सिंह की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement