Advertisement
पुलिस ने दो नामजद सहित 4 के खिलाफ किया मामला दर्ज
एस• के• मित्तल
सफीदों, नगर की बर्फ फैक्ट्री वाली गली में रेडीमेड की दुकान से कपड़े चोरी करने के मामले में सफीदों पुलिस ने 2 नामजद सहित 4 के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में वार्ड 12 बर्फ फैक्ट्री वाली गली निवासी गौरव अरोड़ा ने कहा कि उसकी अरोड़ा फैशन हाउस के नाम से दुकान है। दोपहर करीब एक बजे मेरी दुकान पर तीन औरतें व एक व्यक्ति आए और लेडीज सुट दिखाने के बारे कहा।
सफीदों, नगर की बर्फ फैक्ट्री वाली गली में रेडीमेड की दुकान से कपड़े चोरी करने के मामले में सफीदों पुलिस ने 2 नामजद सहित 4 के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में वार्ड 12 बर्फ फैक्ट्री वाली गली निवासी गौरव अरोड़ा ने कहा कि उसकी अरोड़ा फैशन हाउस के नाम से दुकान है। दोपहर करीब एक बजे मेरी दुकान पर तीन औरतें व एक व्यक्ति आए और लेडीज सुट दिखाने के बारे कहा।
मेरी दुकान पर ओर भी कस्टमर आए हुए थे। मैं लेडिज सुट दिखा रहा था तो एक व्यक्ति ने लेडिज सुट उठाकर साईड में रख दिए और मेरे को ओर कपड़े दिखाने के बारे में कहा। जब मैं ओर कपड़े निकालने लगा तो दो औरतें 8-10 लेडिज सुट उठाकर चोरी करके ले गई तथा एक व्यक्ति व एक औऱत मेरे को कपड़े दिखाने के लिए कहने लगे। शक होने पर मैने अपनी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया तो मेरी दुकान से 8-10 लेडिज सुट चोरी करके ले जाते हुए औरतें दिखाई दी।
मैने दुकान में जो व्यक्ति था उससे नाम पुछने पर अपना नाम बलवीर उर्फ बिल्लू तथा औरत ने अपना नाम बिमला उर्फ बाला निवासी लोहचब बताया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भादस की धारा 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement