दिनदहाड़े तहसील गेट से मोटरसाईकिल चोरी

217
Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों,     दिनदहाड़े नगर के तहसील गेट के पास से मोटरसाइकिल चोरी होने का मामला सामने आया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव हाट निवासी साहिल ने कहा कि वह शुक्रवार की दोपहर किसी कार्य से तहसील में आया था। वह अपनी मोटरसाइकिल तहसील गेट के पास खड़ी करके अंदर चला गया था। जब 15 मिनट के बाद वह अपना काम निपटाकर वापिस आया तो मौके से उसकी एचएफ डिलक्स मोटरसाइकिल गायब मिली। मैने अपने स्तर पर आसपास मोटरसाइकिल को काफी तलाश किया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।
यह भी देंखे:-
Advertisement