तेज बारिश में गिरी गोदाम की दीवार

123
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,      तेज बारिश व तुफान के कारण उपमंडल के गांव जयपुर स्थित स्थित एक गोदाम की दीवार ढह गई। जिसके कारण गोदाम मालिक को भारी नुकसान हुआ। गोदाम मालिक सावित्री देवी निवासी जयपुर ने बताया कि उसका गांव में बड़ा भण्डारण के लिए गोदाम है।
अभी कई दिनों पूर्व हुई तेज बारिश व तुफान के कारण उसके गोदाम की बाऊंड्री वॉल गिर गई। इस घटना में उसे लाखों रूपए का नुकसान हुआ है। सावित्री देवी ने सरकार व प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है।
Advertisement