तेजधार हथियार से हमला करने के आरोप में एक काबू

269
Advertisement

आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयोग किया गया दरात बरामद

एस• के• मित्तल
सफीदों, थाना सदर सफीदों पुलिस ने तेजधार हथियार से हमला करने के आरोपी को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त दरात बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। गौरतलब है कि 21 जनवरी 2022 को राजेश वासी पाजुकलां ने थाना सदर सफीदों में बयान दर्ज करवाया कि 20 जनवरी को शाम 6:30 बजे वह अपने मकान के सामने चौक पर आग जलाए हुए बैठा था। उसके साथ में दीपक उसका भतीजा भी बैठा हुआ था। उसी समय यादराम वासी पाजुकलां वहां आया और उसे गालियां देने लगा। गालियां देने पर उसका विरोध किया गया तो वह 10 मिनट बाद वापिस आया और चादर में छिपाए हुए दरात से उसके सिर पर वार किया। दूसरा वार उसने फिर से सिर पर किया व तीसरी बार मारने लगा तो उसने अपने हाथ से बचाव किया जिससे उसकी उंगली पर चोट लगी और उसके कान पर भी चोट आई है। उसके भतीजे दीपक ने उसको पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह दरात सहित जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया।
यह भी देखें:-
73वें गणतंत्र दिवस पर सफीदों के रामलीला ग्राउंड से देखिए लाइव… 
 https://safidonbreakingnews.com/73वें-गणतंत्र-दिवस-पर-सफीदो/
उसके बाद उसके परिजनों द्वारा साधन का इंतजाम किया गया व उसको सरकारी अस्पताल सफीदों ले गए जहां उसकी मरहम पट्टी की गई। इस शिकायत पर थाना सदर सफीदों में भारतीय दंड संहिता की धारा 323/341/ 324/ व 506 के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू की गई। जानकारी देते हुए थाना सदर सफीदों प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी यादराम वासी पाजु कलां को ईएसआई रोशन लाल ने गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से राजेश पर हमला करने के लिए इस्तेमाल किया गया दरात भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी को आज अदालत में पेश किया जाएगा।
Advertisement