ड्रग व हिंसा मुक्त मेरा गांव मेरी शान अभियान के तहत लोगों में फैलाई जागरूकता, किया वृक्षारोपण।

313
Advertisement

 

एस• के • मित्तल
जींद, ड्रग व हिंसा मुक्त मेरा गांव मेरी शान अभियान के तहत गठित टीम द्वारा चिन्हित गांव में स्वच्छता एवं पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। इस अभियान के तहत राम राय गेट व नागरिक अस्पताल जींद में एसएमओ डॉ• गोपाल, हॉस्पिटल चौंकी इंचार्ज नफे सिंह द्वारा गठित टीम तथा जागरूक कमेटी के साथ मिलकर नागरिक अस्पताल जींद में दो त्रिवेणी लगाई गई एवं युवाओं को स्वच्छ पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधे भेंट किए।

व्हाट्सएप को हटाए गए संदेशों को पुनः प्राप्त करने की क्षमता मिल रही है, समूह व्यवस्थापक सभी के लिए संदेशों को हटाने में सक्षम हो सकते हैं

इस मौके पर वहां पर मौजूद लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर टीम के सदस्य के तौर पर एसआई नरेश कुमार, एएसआई रामदिया, सिपाही कुलदीप, सिपाही सतीश एवं सिपाही अंजू मौजूद रहे।

अमेरिकी सांसदों ने विधेयक का अनावरण किया, जो समाचार मीडिया को Google, Facebook के साथ बातचीत करने में मदद कर सकता है

Advertisement