ट्यूबवैल की लोहे की पाईप चोरी, मामला दर्ज

246
Advertisement
एस• के• मित्तल   
सफीदों,      उपमंडल के गांव मुआना के खेतों से अज्ञात चोर ट्यूबवैल की लोहे की पाईप चोरी करके ले गए। इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव मुआना निवासी बिल्लू ने कहा कि उसने अपने खेत में मोटर जली होने के कारण लोहे के पाईपों को बाहर निकाला हुआ था।
जब वह दोबारा खेत में गया तो वहां से पाईप नदारद मिले। चोर उसके खेत से करीब 220 फुट लोहे की पाईप चोरी करके ले गए। उसने अपने स्तर पर उनको काफी तलाश किया लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। उसे शक है कि गांव के ही कुछ लोगों ने उसके पाईपों को चोरी किया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भादस की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement