Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों विधानसभा क्षेत्र में टूटी सड़कों की स्थिति राज्य के विधानसभा सत्र मे दिखाने के लक्ष्य के साथ कांग्रेस पार्टी के कार्यकत्र्ता सोमवार को सड़कों पर जाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। यहां के कांग्रेसी विधायक सुभाष गांगोली द्वारा जारी सूचना अनुसार हल्के के दोनों खण्ड क्षेत्रों पिल्लुखेड़ा व सफीदों मे यह प्रदर्शन होगा। भिड़ताना से 11 बजे शुरू होने वाले इस प्रदर्शन मे कांग्रेसी कार्यकर्ता धड़ौली-खरकगागर चौंक कालवा-पिल्लुखेड़ा-तलोडाखेड़ी रोड-जामनी चौक-खेड़ाखेमावती-खांसर चौक-राजकीय महिला कालेज-तथा रामनगर व हाट की संपर्क सडक़ों की स्थिति की फोटो व वीडियो तैयार करेंगे और आगामी 2 मार्च से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र मे यहां के विधायक सुभाष गांगोली इस ईलाके की जर्जर सड़कों की झांकी प्रस्तुत करके सड़कों के सुधार की मांग करेंगे।
यह भी देखें:-
नगरपालिका चुनाव को लेकर बीजेपी सफीदों के चुनाव प्रभारी कृष्ण पंवार ने क्या कहा… सुनिए लाइव…
नगरपालिका चुनाव को लेकर बीजेपी सफीदों के चुनाव प्रभारी कृष्ण पंवार ने क्या कहा… सुनिए लाइव…
YouTube पर यह भी देखें:-
Advertisement