जेसीज भवन में किया नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

203
Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों,     जेसीआई सफीदों द्वारा नगर के जेसीज भवन में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जेसीआई के अध्यक्ष राजेश रलहन ने की। इस मौके पर नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. वेदपाल दहिया की टीम ने क्षेत्रभर से आए लोगों को नेत्रों की जांच की और उन्हे उचित परामर्श देकर नि:शुल्क दवाइयां दी गईं। शिविर में डाक्टरों ने विशेष रूप से आंख का लाल होना, आंख से पानी गिरना, आंखों से कम दिखाई देना, मोतियाबिंद व काला मोतियाबिंद आदि रोगों को जांचा गया। अपने संबोधन में जेसीआई सफीदों अध्यक्ष राजेश रलहन ने कहा कि मनुष्य को नेत्र प्रकृति का अनुपम उपहार है।
यह भी देंखे:-
नेत्रों के माध्यम से हम इस दुनिया की सभी चीजों का देख पाते हैं। इनकी देखरेख करना बेहद आवश्यक है। इसी बात को समझते हुए संस्था के द्वारा यह जांच शिविर लगाया गया है। जिसका क्षेत्र के कई दर्जन लोगों ने लाभ प्राप्त किया है। कार्यक्रम के अंत में डाक्टरों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रधान राजेश रल्हन के अलावा हितेश धींगड़ा, गौरव धनाई, विनोद कंसल, घनश्याम भाटिया, संजीव शर्मा, अरुण कंसल व कपिल मेहला मौजूद थे।
Advertisement