Advertisement
एस• के• मित्तल
जींद, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी सुश्री रेखा ने बताया कि इस हैल्प डैस्क का मुख्य उदेश्य आमजन को कानूनी जागरूकता व कोरोना महामारी के बारे में बताना और उससे बचने के बारे में बताना है। इस हैल्प डैस्क पर सक्षम युवा की डियूटी लगाई गई है जो कि इस कार्यलय को जिला रोजगार कार्यालय जींद द्वारा दिए गए है। मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी रेखा ने यह भी बताया कि कोरोना महामारी बारे व लोगों को कानूनी जानकारी तथा हालसा व सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं बारे समय-समय पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। हैल्प डैस्क भी उन्हीं कार्यक्रमों में से एक है। इसके अलावा लोगों को ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण करने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि 15 वर्ष से अधिक आयु के सभी पात्र व्यक्ति को टीकाकरण करवाना बहुत जरूरी है, इसलिए वहां मौजूद अधिवक्ताओं व आमजन ने बढ़चढक़र अपना रजिस्ट्रेशन भी करवाया। सीजेएम रेखा ने सक्षम युवाओं को निर्देश दिए कि वे हैल्प डैस्क के माध्यम से न्यायलय में आने वाले युवाओं को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें ताकि कोरोना महामारी की बीमारी को जड़ से मिटाया जा सके।
यह भी देखें:-
बिजली बोर्ड की लापरवाही… हाई पावर वोल्टेज का पोल लगाया गलत… हो सकता है बड़ा हादसा… देखें लाइव रिपोर्ट…
रेखा ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा पात्र व्यक्तियों को मुफत में अधिवक्ता भी प्रदान करवाया जा रहा है ताकि कोई भी व्यक्ति अपनी पैरवी अच्छी तरीके से कर सके। उन्होंने बताया कि महिलाओं, कैदियों, अनुसूचित जाति के लोग, बच्चे व कोई भी व्यक्ति जिसकी सालाना आय तीन लाख रूपए से कम है, को इस प्राधिकरण द्वारा निशुल्क अधिवक्ता प्रदान किया जाता है। इसके अलावा प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर जागरूकता शिविर भी लगाए जाते है।
YouTube पर यह भी देखें:-
Advertisement