जिमखाना क्लब मे समीक्षा बैठक का आयोजन

6
Advertisement

जींद : भारतीय रेडक्रास सोसायटी एवं सेंट जॉन एम्बुलेंस की हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ द्वारा समय-समय पर जरूरतमंद लोगों के कल्याण के लिए कराए गए कार्यों की समीक्षा व भविष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने को लेकर सोसायटी की राज्य शाखा चण्डीगढ द्वारा स्थानीय जिम खाना क्लब में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में हरियाणा के सभी जिलों के सचिव, सहायक सचिव तथा जिला प्रशिक्षण अधिकारियों द्वारा भाग लिया गया। रिव्यू मीटिंग की अध्यक्षता हरियाणा राज्य सोसाइटी के वाइस चेयरमैन अंकुश मिगलानी तथा राज्य सचिव डॉ मुकेश अग्रवाल द्वारा की गई। इस अवसर पर जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव रवि हुड्डा ने वाइस चेयरपर्सन तथा राज्य सचिव का बैठक में पहुंचने पर पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। समीक्षा बैठक में अंकुश मिगलानी द्वारा रेड क्रॉस सोसाइटी, सेंट जॉन की गतिविधियों को जिला स्तर पर बढ़ाने के लिए सुझाव तथा दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि रेडक्रास सोसायटी एक सेवा का केंद्र है जो समय-समय पर जरूरतमंद, असहाय व दिव्यांग जनों की मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहती है।


उन्होंने जिला के सभी सचिवों को बधाई देते हुए कहा कि हरियाणा राज्य रेड क्रॉस सोसायटी चंडीगढ़ शाखा द्वारा विगत वर्ष के दौरान रक्तदान शिविरों का आयोजन करके 3 लाख 46 हजार 124 यूनिट रक्त का संग्रह करने पर पूरे देश में अव्वल स्थान हासिल किया है। इस सराहनीय कार्य के लिए महामहिम राष्ट्रपति द्वारा अवार्ड से नवाजा गया है। उन्होंने बताया कि राज्य के 57 युवा व अनेकों महिलाएं ऐसे है जिन्होंने 100 से भी अधिक बार रक्तदान किया है, शाखा द्वारा उनको सम्मानित किया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य के लगभग सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों को इसमें सहयोग के लिए चुना गया है और इनको प्रशिक्षण दिया गया है। ये विद्यार्थी सरकार द्वारा समय-समय पर चलाए जाने वाले नशा मुक्ति अभियान, टीबी मुक्त अभियान जैसे कार्यक्रम तथा बाढ व आगजनी होने जैसी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया गया है, ताकि जरूरत के हिसाब से इनका सहयोग लिया जा सके। डॉ० मुकेश अग्रवाल, राज्य सचिव द्वारा जिला सचिवों को निर्देश दिए गए कि समाजसेवी संस्थाओं को साथ जोड़कर रेडक्रॉस की गतिविधियों को बढ़ाया जाए तथा जूनियर रेड क्रॉस, यूथ रेड क्रॉस के कार्यक्रमों का निरंतर आयोजन किया जाए, वहीं रेड क्रॉस के आय के साधनों को बढ़ाने के लिए भी सदस्यता अभियान को तेज किया जाए तथा दिव्यांग जनों की सहायतार्थ कैंप लगाकर कृत्रिम अंग उपलब्ध करवाए जाए।


बैठक में जिला रेडक्रास सोसायटी जींद के सचिव रवि हुड्डा ने अधिकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि मुख्यालय द्वारा जो भी निर्देश दिए जाते है, उनकी अक्षरसः पालना की जा रही है। जरूरत के हिसाब से समय-समय पर रक्तदान, दिव्यांगों की पहचान करके उनके लिए कृत्रिम अंग उपलब्ध कराने जैसे कार्यक्रम आयोजित कराए जा रहे है। उन्होंने बताया कि अभी पिछले दिनों भी खंड स्तर पर दिव्यांग पहचान शिविर का आयोजन किया गया है,ताकि दिव्यांगों को उनके घर द्वार के नजदीक ही सुविधा मिल सके। बैठक में राज्य संयुक्त सचिव अनिल जोशी, कार्यक्रम अधिकारी रोहित शर्मा, राज्य प्रशिक्षण अधिकारी सजीव धीमान, प्रचार अधिकारी विजय कुमार तथा जिला रेडक्रास सोसायटी का स्टाफ मौजूद रहा।

https://www.youtube.com/live/I1KZAj7TfAU?si=0bVWqe8Bkay4QAHG

Advertisement