जरूरतमंद बच्चों को बांटे गए जूते

6
Advertisement

सफीदों, (एस• के• मित्तल) : नगर के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को कन्याओं को जूते वितरित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्राचार्य बलजीत लांबा ने की। इस मौके पर समाजसेवी सुशील कुमार व पिंकी रानी ने जरूरतमंद बच्चों को अपने हाथों से वितरित किए। स्कूल के प्राचार्य बलजीत लांबा ने समाजसेवी सुशील कुमार व पिंकी रानी के प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। अपने संबोधन में समाजसेवी सुशील कुमार ने कहा कि समाजसेवा से बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं है। हर व्यक्ति को समाजसेवा के कार्यों मे बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस मौके पर प्राचार्य बलजीत लांबा के अलावा यशपाल पुनिया, हितेश, निखिल, रामनिवास मोर, संजय ढिल्लो, मनोज मलिक, सुनील शास्त्री, गीता, सुलोचना, सोनू व अशोक रोहिल्ला मौजूद थे।

यह भी देखें :-
महाकुंभ का दिखा असर । छोटी उम्र में बनी महंत। सफीदों क्षेत्र के लिए गर्व की बात । देखिए

https://youtu.be/Hzi1toiKbKQ?si=DN5yrpRo11NsMu8N

Advertisement