जन्मदिन पर आयोजित किया हवन-यज्ञ

एस• के• मित्तल 
सफीदों,     भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट विजयपाल सिंह के 64वां जन्मदिन पर हवन-यज्ञ व सुखमणि पाठ का आयोजन किया गया। सफीदों क्षेत्र के लोगों ने पहुंचकर उन्हे फूलमालाएं पहनाकर व बुके देकर उन्हें जन्मदिन की बधाईयां दी। इस हवन-यज्ञ में हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग ने विशेष तौर शिरकत की। विद्वानों ने वैदिक मंत्रोचारण के बीच हवन में आहुतियां डालकर विजयपाल सिंह की दिर्घायु की कामना की।
अपने संबोधन में एडवोकेट विजयपाल सिंह ने कहा कि सौभाग्य का अवसर है कि गुरुपर्व के दिन उनका जन्मदिन है। गुरुनानक देव जी मेरे प्रेरणास्रोत है। मेरा जीवन समस्त समाज व क्षेत्र की जनता को समर्पित है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मनोहर लाल के नेतृत्व में एक मजबूत, सकारात्मक व पारदर्शी सरकार मौजूद है और 36 बिरादरी के हितार्थ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जब से हरियाणा का गठन हुआ है तब से ही जींद विकास से कोसों दूर रहा है लेकिन मौजूदा सरकार ने जिले के बीचों-बीच से दो राष्ट्रीय राजमार्ग बनाए जिससे जींद भी अब प्रदेश के विकास के मुख्य धारा में शामिल हो गया है जल्द ही प्रदेश सरकार जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 152-डी के समीप इंडस्ट्रियल एरिया स्थापित करेगी जिससे जींद के हजारों बेरोजगार लोगों को रोजगार उपलब्ध हो पाएगा। यह केवल भाजपा सरकार में ही संभव हो पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!