चिकित्सा शिविर लगाकर लोगों का जांचा स्वास्थ्य

14
Advertisement

सफीदों, एस• के• मित्तल : वरिष्ठ नागरिक मित्र मंडल के तत्वावधान में नगर की लैय्या धर्मशाला में विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष यशपाल सूरी ने की। शिविर में हद्य रोग विशेषज्ञ डा. प्रदीप सिंह ने शिरकत करके लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। डा. प्रदीप सिंह ने करीब 100 लोगों का स्वास्थ्य जांचकर उनको उचित परामर्श देकर दवाईयां नि:शुल्क वितरित की। डॉक्टर प्रदीप सिंह ने वरिष्ठ नागरिकों को ह्रदय रोगों के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि इस ठण्ड के मौसम में बुजुर्ग अपने आप को बचाकर रखें। ठण्ड में अनावश्यक बाहर ना निकले। बुजुर्गों को अपने खानपान पर विशेष ध्यान रखना चाहिए। शिविर के समापन पर डा. प्रदीप सिंह को संस्था की ओर से सम्मानित किया गया।

Advertisement