एस• के• मित्तल
सफीदों, उपमंडल के गांव हाट में खेत में गए एक किसान की मौत हो गई। मृत्तक किसान की पहचान गांव हाट निवासी जगदीश के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार जगदीश सायं को 3 बजे खेत में चारा लेने के लिए गया था। किसी ने सायं 6 बजे उसे खेत में मृत अवस्था में पाया। इसकी सूचना परिजनों को दी। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे नागरिक अस्पताल में लाए जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत्त घोषित कर दिया। किसान के मृत्यु का कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया।
यह भी देखें:-
ब्लाइंड मर्डर केस का डीएसपी धर्मबीर खर्ब ने प्रैस कॉन्फ्रेंस में किया खुलासा… क्या है हकीकत सुनिए लाइव…