Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, आजाद युवा संगठन के तत्वावधान में महान स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद के शहीदी दिवस पर रविवार को नगर के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल प्रांगण में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि भाजपा महिला जिलाध्यक्ष कविता शर्मा, पूर्व पालिका अध्यक्ष राकेश जैन, सिटी थाना प्रभारी सुरेश कुमार, सदर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, गंगा महंत, भाजपा मंडलाध्यक्ष हरीश शर्मा, समाजसेवी साधु राम बंधु, महिला भाजपा अध्यक्ष रामरती वर्मा, अग्रवाल वैश्य समाज के अध्यक्ष प्रवीन मित्तल व कच्चा आढ़ती संघ के पूर्व प्रधान विजेंद्र मलिक ने शिरकत की। कैंप की अध्यक्षता आयोजक संस्था के अध्यक्ष रवि मलिक ने की। शिविर का शुभारंभ शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों का पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया। शिविर में आई डॉक्टरों की टीम ने करीब 141 रक्तदाताओं का रक्त संग्रहित किया। अतिथियों ने रक्तदाताओं को मेडल पहनाकर व प्रशंसा पत्र देकर अभिनंदन किया। रक्तदान करने में महिलाएं व दिव्यांग भी पीछे नहीं रहे। वहीं सिटी थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने भी इस कैंप में अपना रक्तदान किया। अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं है तथा रक्तदान अपने आप में महादान है। एक व्यक्ति द्वारा किया गया रक्तदान दूसरे व्यक्ति को नया जीवन प्रदान करता है।
यह भी देखें:-
नगरपालिका चुनाव को लेकर बीजेपी सफीदों के चुनाव प्रभारी कृष्ण पंवार ने क्या कहा… सुनिए लाइव…
नगरपालिका चुनाव को लेकर बीजेपी सफीदों के चुनाव प्रभारी कृष्ण पंवार ने क्या कहा… सुनिए लाइव…
उन्होंने कहा कि हम सभी को जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान शिविरों के आयोजन में सामाजिक संस्थाएं अपनी अहम भूमिका निभा रहीं हैं। रक्तदान के प्रति लोगों को भी जागरूक करने की जरूरत है कि रक्तदान करने से शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता तथा बहुत ही शरीर अपने आप रक्त की पूर्ति कर लेता है। उन्होंने कहा कि रक्त की एक-एक बूंद की कीमत होती है। इसका अहसास हमें तब होता है जब आपात स्थिति में इसकी आवश्यकता होती है। कार्यक्रम के समापन पर संस्था के अध्यक्ष रवि मलिक ने आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर उनको सम्मानित किया।
YouTube पर यह भी देखें:-
Advertisement