घर में घुसकर हाथापाई व जान से मारने की धमकी देने पर दो गिरफ्तार

251
Advertisement

तेज धार हथियार दराती व दात से किया हमला 

एस• के• मित्तल
सफीदों, थाना सदर सफीदों पुलिस ने गांव सिंघाना में घर में घुसकर गाली गलोच करने, हाथापाई करके मारपीट करने, चोटें पहुंचाने एवं जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। मामले के अनुसार आरोपियों द्वारा सोनु वासी सिंघाना पर लाठी-डंडों व तेजधार हथियार दराती व दात से हमला कर चोटें मारी गई व जान से मारने की धमकी भी दी गई साथ ही मारपीट के दौरान गले से सोने की चैन और एक सोने का ओम तोडकर ले जाने का भी आरोप लगाया गया है। पुलिस द्वारा इस मामले में श्यामलाल व ऋषि वासी सिंघाना को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार 16 जनवरी 2022 को थाना सदर सफीदों में सुमन वासी सिंघाना ने दी शिकायत में बताया कि दिनांक 13 जनवरी 2022 को करीब साढे तीन बजे उपरोक्त आरोपी व कुछ अन्य लोगों ने जिसमें जयबीर, पुजा, मनीषा, अमित, पानपौरी व श्यामलाल की पत्नी भी शामिल थी जब वह घर पर अकेली थी उनके घर में घुसकर उसके साथ हाथापाई की व विरोध करने पर गाली गलोच करने लगे और मारपीट की जिसके दौरान उसके गले से सोने की चैन व एक सोने का ओम तोडकर ले गए।
यह भी देखें:-
73वें गणतंत्र दिवस पर सफीदों के रामलीला ग्राउंड से देखिए लाइव… 
 https://safidonbreakingnews.com/73वें-गणतंत्र-दिवस-पर-सफीदो/
कुछ समय बाद उसका पति पशुओं का चारा लेकर खेत से आया तो उस पर भी लाठी-डंडों व तेजधार हथियार दराती व दात से हमला कर दिया। जिससे उसको काफी चोटें आयी। जिस पर थाना सदर सफीदों में 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। थाना सदर सफीदों एसएचओ कृष्ण कुमार ने बताया कि इस मामले में एसआई हरिकिशन ने दो आरोपियों श्यामलाल व ऋषि वासी गांव सिघांना को गिरफ्तार किया है जिन्होंने सोनु पर लाठी-डंडों से हमला किया व हाथापाई करके भी चोट मारी। आरोपी श्यामलाल के कब्जे से चोट मारने में प्रयोग किया गया डंडा बरामद किया गया है। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत के लिए जेल भेज दिया गया है।
Advertisement