Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, गौसेवा आयोग हरियाणा द्वारा नगर की जींद रोड़ स्थित श्री गऊशाला एसोसिएशन प्रांगण में शनिवार को अनुदान राशि चैक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि गौसेवा आयोग हरियाणा के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने शिरकत की। वहीं विशिष्टातिथि के रूप में सांसद रमेश कौशिक के भाई राजेंद्र कौशिक, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य एडवोकेट विजयपाल सिंह व भाजपा जिलाध्यक्ष राजू मोर मौजूद रहे।
सफीदों, गौसेवा आयोग हरियाणा द्वारा नगर की जींद रोड़ स्थित श्री गऊशाला एसोसिएशन प्रांगण में शनिवार को अनुदान राशि चैक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि गौसेवा आयोग हरियाणा के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने शिरकत की। वहीं विशिष्टातिथि के रूप में सांसद रमेश कौशिक के भाई राजेंद्र कौशिक, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य एडवोकेट विजयपाल सिंह व भाजपा जिलाध्यक्ष राजू मोर मौजूद रहे।
गौशाला कमेटी के अध्यक्ष शिवचरण कंसल ने आए हुए अतिथियों को बुके व स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर अतिथियों ने सफीदों विधानसभा के अंतर्गत आने वाली 12 गौशालाओं को हरियाणा सरकार व गौसेवा आयोग की ओर से करीब 54 लाख रूपए की अनुदान राशि के चैक वितरित किए। अपने संबोधन में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट विजयपाल सिंह ने कहा कि प्रदेश की मनोहर लाल सरकार व हरियाणा गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग गौ संरक्षण व संवर्धन के प्रति कृत संकल्पित है और प्रदेश की गौशालाओं में नित नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। गौमाता की सेवा करना पुण्य का कार्य है। इसलिए हर किसी को यह कार्य को अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझकर सेवाभाव से करना चाहिए। अपने संबोधन में गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने कहा कि हरियाणा के गौभक्त मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में गौकल्याण, गौसंवर्धन, गाय माता की रक्षा के लिए बजट में भारी बढ़ौतरी की गई थी जिससे गौशालाएं स्वावलंबी बन रही हैं। हरियाणा राज्य की गौशालाओं का बजट 30 करोड़ से बढ़ाकर 456 करोड़ किया गया है,
यह सब मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल मार्गदर्शन में संभव हो पाया है। इससे पूर्व में किसी भी सरकार ने इतनी बड़ी राशि गौशालाओं को कभी भी नहीं दी गई। सरकार व आयोग मिलकर बेसहारा गौवंश के लिए बेहतरीन योजना बना रहे है। जिसके लागू होने से सड़कों पर कोई भी बेसहारा गौवंश नहीं दिखेगा और प्रदेश में नई गौशालाओं का भी पंचायतों से शामलात जमीन के प्रस्ताव लेकर निर्माण करवाया जाएगा। इस योजना के तहत कोई भी गौशाला अपनी इच्छा से बेसहारा गौवंश को संरक्षण दे सकती है और जितने गौवंश को वह संरक्षण देगी उसके हिसाब से अलग से गौशाला को प्रति गौवंश अनुदान दिया जाएगा। इसके अलावा हडवारों की प्रदेश में एक बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है। जो भी ग्राम पंचायत हडवारे के लिए 5 एकड़ शामलात भूमि का प्रस्ताव पास करके देगी उसमें चार दिवारी, जेसीबी व वाहन का इंतजाम गौसेवा आयोग की ओर से किया जाएगा। उन्होंने उपस्थित गौशाला प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे गौशाला में नस्ल सुधार व गौ उत्थान निर्माण पर जोर दें। अगर वे ऐसा करेंगे तो सभी गौशालाएं आत्मनिर्भर बन जाएंगी।
इन गोशालाओं को वितरित किए गए चेक
गौसेवा आयोग की ओर से सफीदों विधानसभा की 12 गौशालाओं को लगभग 54 लाख रुपए की राशि के सहायता चेक वितरित किए गए। जिसमें श्री गौशाला एसोसिएशन सफीदों को 786000 रुपए, श्री स्वामी गौरक्षानंद गौशाला सफीदों शहर को 796500 रुपए, शहरी ग्रामीण नंदी सेवा समिति सफीदों शहर को 4050000 रुपए, श्री गणेश घायल एवं विकलांग केंद्र सफीदों को 168000 रुपए, राष्ट्रीय गौशाला धडौली को 2192250 रुपए, मदन मोहन तीर्थ गौशाला मुआना को 545250 रुपए, गुरूदयाल गौशाला ढाठरथ को 105750 रुपए, श्रीकृष्ण गौशाला भिड़ताना को 156750 रुपए, श्री हटकेश्वर गौशाला धाम हाट को 37500 रुपए, श्री राधेकृष्ण गौशाला पाजू कलां को 156000 रुपए व नौगजा पीर गौशाला धाम बिटानी को 63750 रुपए की ग्रांट प्रदान की गई।
Advertisement